तेज हुईं रामलीला मंचन की तैयारियां

नोएडा। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया है कि श्रीरामलीला मंचन के लिए श्रीराम मित्र मंडल नोएडा ने तैयारियां तेज कर दी हैं।मंचन के लिए कलाकारों की मंडली,पुतला निर्माण, टेंट, बिजली, मंच सज्जा, साउंड आदि से सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से चल रही हैं।सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।उन्होंने बताया कि समिति रामलीला का मंचन पूरी भव्यता से करेगी।हमलोग शहरवासियों को भव्य रामलीला मंचन दिखायेंगे।दशहरा के दिन रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन करेंगे।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा भगवान श्रीराम की लीला के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्णतः समर्पित है।श्रीरामलीला का मंचन निर्देशक अमितोश पंडित के निर्देशन में मुरादाबाद की मशहूर मंडली रघुवंश सांस्कृतिक संस्थान के लगभग 50 कलाकारों द्वारा किया जायेगा।महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, लगभग 200 वालंटियर, प्राइवेट सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल की समुचित व्यवस्था रहेगी।
आयोजन की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने व सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज सेक्टर-9 में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल,महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग,अनिल गोयल,सतनारायण गोयल,मुकेश अग्रवाल, एसएम गुप्ता,पवन गोयल आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *