नोएडा। शुक्रवार को नोएडा विलेज रेजिडेंट एसोसिएशन द्वारा गांव रोहिल्लापुर में गंदे पानी की शिकायत करने के बाद नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ
अधिकारी आर पी सिंह ने औचक निरीक्षण किया
संवाददाताओं से बात करते हुए नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि गांव रोहिल्लापुर में 2700 टीडीएस लेवल का का जल कुछ महीनों से सप्लाई किया जा रहा था जिसके कारण ग्रामीणों को खुजली, चर्म रोग संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था संस्था ने शाहपुर गांव की टंकी से एक पाइपलाइन बिछाने की मांग भी प्राधिकरण के सामने की हुई है जिसका टेंडर जल्द ही मंजूर होने की उम्मीद जताई जा रही है डीजीएम आर पी सिंह द्वारा आज के निरीक्षण के दौरान कई समस्याओं का निस्तारण किया गया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि रोहिल्लापुर गांव की टंकी में रेनी वैल से पानी जोड़ कर दिया जाए जिससे वहां का टीडीएस कम हो सके इसके अलावा शाहपुर गांव से आने वाली पाइप लाइन का टेंडर जल्द से जल्द मंजूर हो सके इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने खराब पानी आने की समस्या और उससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों के बारे में श्री सिंह को अवगत करवाया श्री आर पी सिंह ने दोनों टंकियों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और उन्हें सभी समस्याओं को एक समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए कहा नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण समस्याओं को समझते हुए यहां का दौरा कर और इन समस्याओं को निस्तारित करने में अपना योगदान देने हेतु श्री सिंह को धन्यवाद के रूप में एक शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया और धन्यावाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here