नोएडा: सेक्टर 49 में पीएमओ से रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाखों रुपए की जूलरी सहित अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि दो चोरों ने ताला ठीक करने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो चोरों ने ताला ठीक करने के बहाने सेक्टर-49 में पीएमओ से रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इस संबंध में पीडि़त ने थाना सेक्टर 49 में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सेक्टर 49 के सी ब्लॉक निवासी यशपाल महाजन ने बताया कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने बुधवार को अपने घर पर ताला ठीक करने के लिए दो लोगों को बुलाया था। दोनों उनके घर के अंदर का ताला ठीक करे थे। इसी बीच आरोपियों ने यशपाल की तिजोरी को खोल लिया। इसमें से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया। वारदात के बाद आरोपियों ने तिजोरी को बंद कर दिया और घर से चले गए। इसके कुछ देर बाद पीडि़त को वारदात का पता चला। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।