GREATER NOIDA NEWS: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक चाकू बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इसके अलावा थाना फेस-2 पुलिस ने चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल फोन, 1 चेन, 1 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने विकास पुत्र राजवीर, दीपक पुत्र प्रेमपाल और अमित पुत्र फौजदार को नट मढैया गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई तीन मोटरसाइकिलें बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कल थाना बीटा-दो पुलिस ने राहुल, रोहित, सुमित, संदेश, सचिन, अर्जुन नामक 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 मोटरसाइकिल बरामद किया था। यह बदमाश भी इसी गैंग के सदस्य थे। गिरफ्तार बदमाशों से हुई पूछताछ के आधार पर तीनों की आज गिरफ्तारी की गई है।
इसके अलावा थाना फेस-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाला अभियुक्त शुभम मंडल पुत्र विधान मंडल को सिटी पार्क सेक्टर-93 नोएडा के पास से गिरफ्तार कर चोरी के 11 मोबाइल फोन, 1 चेन (पीली धातु), 1 मोटर साइकिल व 1 अवैध चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त शुभम मंडल एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर साप्ताहिक बाजारों में व्यक्तियों के मोबाइल फोन, गले की चेन और बाजार में खड़ी मोटरसाइकिलें चोरी कर लेता था। चोरी का सामान वह रास्ते में मिलने वाले लोगों को सस्ते दाम पर बेचकर पैसे कमाता था। अभियुक्त के पास से एक अवैध चाकू भी मिला है, जिसे वह पकड़े जाने पर लोगों को डराने और भागने के लिए साथ रखता था। उसके खिलाफ पहले भी चोरी और गांजा तस्करी जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।






