हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida News: बिसरख थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मर्तक के शव को एक नाले से बरामद किया था।
सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस में सुमित की हत्या के मामले में फरार चल रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महज 18 घंटे में इस घटना का अनावरण कर दिया ।बिसरख पुलिस ने इस मामले में टिंकू, हिमान्शु, अजय, आशू 5. रितिक व कपिल को गिरफ्तार किया। इन लोगों की निशान ही पर पुलिस ने आलाकत्ल ईंट भी मौके से बरामद कर ली।दरअसल, रविवार को यह सभी लोग साई गार्डन के नाले के पास क्रिकेट मैच खेल रहे थे। आरोपियों के साथ में ही सुमित(23) व उसके साथी भी क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान दोनों टीम के बीच क्रिकेट मैच में हूटिंग शुरू हो गई ।यह लोग आपस में हूटिंग करने लगे। हूटिंग करते-करते दोनों पक्षो में आपस में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद लगातार बढ़ता चला गया ।इसके बाद आरोपियों ने सुमित और उसके साथियों के साथ में मारपीट करनी शुरू कर दी।मारपीट होने पर सुमित उन लोगों से जान बचाकर नाले को कूदने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान आरोपियों में से किसी ने उसके ईट फेंक के मार दी, जोकि उसके सिर में लग गई और वह घायल होकर नाले के पास ही गिर गया। नीचे गिरते ही सुमित की मौके पर मौत हो गई। उसके गिरते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिसरख पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और टीम का गठन करते हुए, महज 18 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

More From Author

भूगर्भ जल को संरक्षण करने के उद्देश्य से जनपद में जागरूकता गोष्ठियों का किया जायें आयोजन: डीएम

एक्सपो मार्ट में 6 फरवरी से शुरू होगा 57वां आईएचजीएफ मेला