Noida News: फोनरवा ने यूपीपीसीएल नोएडा को पत्र लिख कर गिनाई निवासियों की समस्याएं

Noida: बिजली विभाग द्वारा बिजली के भुगतान के सेंटर को बंद होने से निवासियों को हो रही समस्या हो लेकर फोनरवा ने यूपीपीसीएल नोएडा के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। फोनरवा महासचिव के के जैन ने बताया कि सेक्टर 30, 28, 29, 37 तथा अन्य समीप के सेक्टरों के निवासियों की ओर से शिकायत आ रही है कि बिजली विभाग द्वारा बिजली के बिलों के भुगतान का सेंटर बंद कर दिया गया है। पहले बिजली बिलों का भुगतान सेक्टर 29 में होता था। अब इन सेक्टरो के निवासियों को अपना बिल जमा करने के लिए सेक्टर 18 जाना पड़ रहा है। इससे विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को बहुत समस्या हो रही है। बहुत से वरिष्ठ व अन्य निवासी बिजली के बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने में असमर्थ हैं। इसी तरह से अन्य सेक्टरों में भी बिजली भुगतान के सेंटर बंद किये गए है । इस कारण निवासियों को दिक्कत आरही है। अत: आपसे हमारा निवेदन है की निवासियों के हित में कृपया बिजली के भुगतान के लिए बंद किए सेंटर को दोबारा से खोला जाए।

More From Author

Noida News: सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव की याद में किया शोक सभा का आयोजन

Noida News: डॉ राजन कुमार ने महिला सफाईकर्मियों को किया सम्मानित