भारतीय किसान परिषद का एनटीपीसी रसूलपुर पर 11वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

Greater Noida: एनटीपीसी रसूलपुर पर भारतीय किसान परिषद का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी जारी रहा। मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि बुधवार रात लगभग 11बजे किसानों से ज्ञापन लेने के लिए जिला अधिकारी महोदय जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और किसानों से सभागार में वार्ता की। किसानों की वार्ता सकारात्मक रही, जेल में बंद किसानों को 2 दिन में जांच करके मुकदमे वापस लेने की बात जिलाधिकारी महोदय और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कही। अधिकारियों के आग्रह पर किसानों ने 2 दिन का समय जिला अधिकारी महोदय और पुलिस प्रशासन को दिया।

More From Author

Noida News: पापी से पापी आत्मा को भी मुक्त करती है श्रीमद्भागवत कथा: चिन्मयानंद बापू

Noida News: पुलिस ने गोकशी के आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ा