जन संस्कृति महिला कन्वेंशन संपन्न

0
145

Noida: जन संस्कृति मंच ने रविवार को सेक्टर-12, नोएडा ईसान म्यूजिक कॉलेज सभागार में एनसीआर क्षेत्र की महिलाओं का कन्वेंशन आयोजित किया। कन्वेंशन का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय सचिव कामरेड एन सुकन्या ने किया उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं पर बढ़ती हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त किया तथा एनसीआर क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं की समस्याओं को रेखांकित किया।
कन्वेंशन में नोएडा जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, रेखा चौहान, चंदा वेगम, गुडिय़ा देवी, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने हिस्सा लिया और सम्मेलन में बधाई संदेश रखा।
कन्वेंशन में प्रस्तुत रिपोर्ट पर दर्जनों महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कन्वेंशन का समापन हुआ।