सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई: रामकुमार तंवर

Noida: बिशनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में बुधवार को देश में बढ़ती महगाई, उच्चतम बेरोजग़ारी व कुशासन की विफलताओं से आम जन मानस की परेशानीयो के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में आयोजित हो रही कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता के मद्देनजऱ आज नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि देश में मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई, उचत्तम बेरोजग़ारी और कुशासन की विफलताओं से आम जनमानस त्रस्त है। एक जि़म्मेदार विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी भाजपाईं सत्ता के मित्र पूँजीपतियों को सरकारी खज़़ाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अड़ानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित है। इसलिए हम सरकार को उसकी जि़म्मेदारी से भागने की इजाज़त नहीं दे सकते। इस क्रम में 17 फरवरी को ‘हम अड़ानी के है कौनÓ शृंखला में देश के 23 प्रमुख शहरों में कांग्रेस पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई। इस पत्रकार वार्ता का उद्देश देश की जानता को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराना है।
इस अवसर और मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,किसान कांग्रेस जि़ला अध्यक्ष गौतम अवाना, पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, महानगर कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महासचिव जितेंद्र चौधरी, सचिव शाहिद सिद्दीक़ी, अवनिष तंवर, शिव कुमार, अनुज चौधरी, गौरव माथुर, विजय रतूड़ी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More From Author

फिल्मे हमारे जहन पर असर कर जाती हैं: संदीप मारवाह  

प्राधिकरण कर्मचारियों ने की एनईए चुनाव जल्द कराने की मांग: चौ0 राजकुमार सिंह