नोएडा इंप्लाइज यूनियन का चुनाव 28 अप्रैल को होगा

0
150

Noida: नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। आगामी 28 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे। रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन्स ने नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया था। जिसके क्रम में नोएडा प्राधिकरण द्वारा इसी माह की 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक प्रभास कुमार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, चुनाव अधिकारी अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्य अधिकारी टी, सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार रावल वरिष्ठ प्रबंधक सिविल की निगरानी में चुनाव कराए जाएंगे। अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 2 सचिव और 1 कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव होना है। चुनाव के इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं और नामांकन वापसी की तिथि 25 अप्रैल है जबकि मतदान एवं मतगणना 28 अप्रैल दिन शुक्रवार को की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पालन करना ही होगा। गौरतलब है कि नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह सीट खाली थी जिसकी वजह से प्राधिकरण कर्मचारियों का कार्य प्रभावित हो रहा था।