वार्ड नंबर 28 में चेयरमैन और सभासद प्रत्याशी ने किया जनसभा को संबोधित

0
147

Khoda/Noida: खोड़ा मकनपुर नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी रीना भाटी और वार्ड नंबर 28 से भारतीय जनता पार्टी की सभासद प्रत्याशी अंजना दुबे ने रविवार की शाम वार्ड नंबर 28 में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में वार्ड के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जहां पर रीना भाटी व अंजना दुबे का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। चुनाव प्रचार में पहुंची रीना भाटी ने कहा कि खोड़ा का विकास बहुत तेजी के साथ हुआ है क्योंकि भाजपा की सरकार थी और भाजपा के चेयरमैन थी। यदि दोनों में से कुछ बदला तो फिर विकास होना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकले और भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने का काम करें। वही अंजना दुबे ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार देश का विकास करने में लगी है। इसी तरह सभासद और चेयरमैन भी मिलकर इस खोड़ा नगर पालिका को एक बेहतरीन खोड़ा बनाने का काम करेंगे।