चार पहिया वाहन चोरी कर उसके पार्टस बेचने वाले गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार

0
187

Noida: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर में चार पहिया वाहन चोरी कर उसके पार्टस बेचने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पिछले करीब पांच साल में करीब पांच हजार चार पहिया वाहन चोरी कर उसके पार्टस निकालकर बेच चुके हैं। इनके कब्जे से चोरी की तीन गाडिय़ा, एक बाइक, गाड़ी के कटे स्पेयर पार्टस और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की सेक्टर-95 स्थित पार्किंग से 9 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान फारूख उर्फ बाबा, प्रताप उर्फ पप्पु, अजय राज दीवाकर, शेरा उर्फ गौरव बख्शी, गौरव मखीजा, अनिल कुमार भाटिया, जसपाल सिंह उर्फ हैप्पी, मनजीत उर्फ छोटू उर्फ मोनू और सौरभ मखीजा उर्फ मख्खी हुई है। डीसीपी ने बताया कि फारूख व प्रताप दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान आदि स्थानों पर रेकी करके चार पहिया वाहनों को चोरी करते थे। चोरी करने के बाद ये अपने साथियों के जरिए चोरी के चार पहिया वाहनो को सस्ते दामों में मिस्त्री व डीलर को बेच देते थे। डीलर द्वारा उक्त चार पहिया वाहनों को कटवाकर विभिन्न पाट्र्स को अलग-अलग बेच देते थे। ये डील लाखों रुपए की होती थी। इसमें दिल्ली क्षेत्र के मायापुरी के डीलर्स जसपाल उर्फ हैप्पी, गौरव मखीजा, सौरभ मखीजा, शेरा उर्फ गौरव बख्शी, मन्जीत उर्फ चोटू उर्फ मोनू, अनिल कुमार भाटिया, अजयराज दिवाकर की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी।