एवियर एजुकेशनल हब में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन

0
160

NOIDA NEWS: सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन छात्रों द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संस्थान के चैयरमेन संदीप सिंह और डाइरेक्टर कनिका सिंह रहे।
कायर्क्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचारों से किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर कनिका सिंह ने कहा कि वास्तविक शिक्षक वो है जो छात्रों को आने वाले कल क़ी चुनौतियों के लिए तैयार करते है। संस्थान के शिक्षकों द्वारा बच्चों को अच्छे संस्कार, उचित अनुशासन का पालन कर सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेने की प्रेरणा दी जिसका उदाहरण नोएडा एनसीआर में अच्छे स्तर पर कार्य कर रही सामाजिक संगठनों के मुख्य पदाधिकारी हैं और कई कॉरपोरेट में उच्च अधिकारी जिन्होंने कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
इस अवसर पर सभी विभाग के छात्र-छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्थान के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्रो को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर संस्थान के वाइस चेयरपर्सन श्रीमति बिंदू सिंह, डाइरेक्टर कनिका सिंह, और सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।