आईएमएस में टैलेंट हंट प्रतिस्पर्धा का आयोजन

NOIDA NEWS: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), नोएडा में आज टैलेंट हंट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इस रोमांचक और ऊर्जा से भरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को एक सशक्त मंच प्रदान करना था, जहाँ उन्होंने अपनी कला और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतिस्पर्धा के दौरान छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता, और कॉमेडी जैसी विविध विधाओं में भाग लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि उनकी प्रतिभा की भी सराहना की गई।
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने कहा, “इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहित करती हैं।” उन्होंने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतिस्पर्धा का समापन छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

More From Author

व्यापारियों और उद्यमियों ने जीएसटी कमिश्नर के सामने रखी जीएसटी से जुड़ी समस्याएं

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव बनीं राम सहेली सिंह उर्फ गीता बौद्ध