क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

0
24

NOIDA NEWS: सेक्टर-39 थाना पुलिस ने नोएडा में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर धोखाधड़ी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन, 12 चांदी और 4 सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक आई-10 कार और जुपिटर स्कूटी मिली है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इनकी पहचान अमित कुमार, रविकांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा और नवाब खान के रूप में हुई है। ये लोग गोदरेज बिल्डिंग के पास इस मॉल को सस्ते दामों पर बेचने आए थे।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि ये डार्क वेब और अन्य माध्यमों से क्रेडिट कार्ड धारकों की डिटेल लेते हैं और उन्हें कॉल करते हैं। उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर बताते हैं। अप्लाई करने के लिए हम उन्हें एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजते हैं जो बिल्कुल बैंकों की वेबसाइट जैसी दिखती है। लिंक पर क्लिक करते ही डाउनलोड का ऑप्शन आता है। इस पूरी स्क्रीन पर एक फर्जी पेज खुलता है जो बिल्कुल गूगल प्ले स्टोर जैसा दिखता है। जिससे लोगों को लगता है कि वे बैंक का असली ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। फिर उनसे उसी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए बटन पर क्लिक करवाया जाता है और एसएमएस पढऩे की अनुमति दी जाती है। एक फॉर्म खुलता है। जिसमें ग्राहक से क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, पैन, मोबाइल नंबर, शहर, कुल लिमिट, कार्ड धारक का नाम, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी आदि भरने को कहा जाता है। इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है फॉर्म सबमिट करने पर हमारी फर्जी वेबसाइट के एडमिन पैनल पर जानकारी आ जाती है। एसएमएस पढऩे की अनुमति मिलने से ग्राहक के मोबाइल पर आए सभी एसएमएस भी वेबसाइट पर दिखने लगते हैं। जिसके बाद मिली जानकारी और ओटीपी की मदद से ग्राहक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट आदि पर मोबाइल फोन, सोने-चांदी के सिक्के आदि कीमती सामान मंगवा लिए जाते हैं।