सांई गार्डन सोसायटी में तोडफ़ोड़ व हवाई फायरिंग करने वाले 5 युवक गिरफ्तार

0
5

GREATER NOIDA NEWS: थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के साथ गाली-गलौज करने, मना करने पर हवाई फायरिंग व कार का शीशा तोड़कर दहशत पैदा करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व एक स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिव नरेश सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सांई गार्डन सोसायटी में रहता है। पीडि़त के अनुसार 15 दिसंबर की रात को एक लड़का अपनी महिला मित्र को लेकर सांई गार्डन सोसायटी के मंदिर वाली गली में आया, और अंधेरे में खड़े होकर महिला मित्र से जोर से चिल्ला कर तथा गाली-गलौज कर बात करने लगा। जिससे सोसायटी में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। जब पीडि़त ने उक्त युवक से कहा कि आप यहां से चले जाइए नहीं तो मैं अपने पड़ोसियों को बुला रहा हूं तो वह उन्हें गाली देते हुए धमकी देकर अपनी महिला मित्र को लेकर चला गया, और बोला कि अभी आकर तुम्हें देखता हूं। पीडि़त के अनुसार कुछ देर बाद वह कई लोगों के साथ मोटरसाइकिल और स्कूटर पर सवार होकर आया। सोसायटी के नीचे आकर गाली-गलौज करने लगा। नीचे खड़ी एक कार को डंडे से मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। दहशत फैलाने के लिए अवैध हथियार से फायरिंग की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र कृष्णपाल, वंश उर्फ विकास, रोहित उर्फ कन्नू पुत्र महिपाल सिंह, दक्ष शर्मा पुत्र मनोज शर्मा तथा दिलशाद पुत्र सलीम को घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व एक स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।