अधिवक्ताओं का एकतरफा समर्थन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमेन्द्र भाटी के साथ

0
29

Greater Noida News: जनपद दिवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे एडवोकेट प्रमेन्द्र भाटी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। जिस तरह से समर्थकों और वकीलों की फौज उनके साथ खड़ी है उसको देखकर चुनाव एकतरफा लग रहा है। इसके बावजूद भी एडवोकेट प्रमेंद्र भाटी का कहना है कि वे चुनाव में किसी भी तरह के ओवर कॉन्फिडेंट में नहीं रहना चाहते। वह जीत का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वे अधिवक्ताओं के हित में समस्त अधूरे कार्य जैसे चेंबर, आवास, स्वचालित ओवरब्रिज, स्वच्छ टॉयलेट, महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से बार रूम, उत्तम कैंटीन, सामुहिक बीमा पॉलिसी, क्रेच, फ्री वाईफाई, बार कोष को न केवल सुरक्षित बल्की उसमे बढ़ोतरी करने, न्यायिक परीक्षा तथा अन्य परीक्षा की तैयारी करने में होने वाली समस्याओं जैसे पाठन सामग्री, ट्यूटर की व्यवस्था करने के साथ-साथ जिला न्यायालय परिसर से दूर कार्यरत कमर्शियल कोर्ट आदि को न्यायालय परिसर में स्थानांतरित कराने के लिए सदैव निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगा मुझे पूर्ण भरोसा है कि आगामी बार एसोसिएशन के चुनाव दिनाक 24 /12/2024 को समस्त अधिवक्तागण भारी मतों से जीत दिलाएंगे और मैं भी वादा करता हूं कि सभी अधिवक्ताओं के व्यावसायिक हित को सुरक्षित रखने तथा बार एसोसिएशन के गौरव और गरिमा बढ़ाने के लिए सदैव निस्वार्थ भाव से तत्पर रहूंगा।