युवक की हत्या के प्रयास समेत विभिन्न अपराधों में लिप्त 10 बदमाश गिरफ्तार

0
44

Noida News: जनपद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने शराब व गांजा बेचने, अवैध असलहा रखने तथा हत्या के प्रयास के मामले समेत विभिन्न आपराधों में लिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश बताये जा रहें हैं।
थाना रबूपुरा पुलिस ने गाड़ी से टक्कर मारकर बाइक सवार एक युवक की हत्या का प्रयास करने के मामले में विकास भाटी पुत्र जयप्रकाश सिंह, राहुल उर्फ कालू पुत्र जयवीर सिंह तथा वाजिद अली पुत्र मौहम्मद अली को थाना क्षेत्र के तिरथली चैराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
थाना जारचा पुलिस ने एक सूचना का आधार पर कुलदीप सिंह पुत्र जतन सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 39 पव्वा देसी शराब बरामद हुआ है। अभियुक्त काफी दिनों से थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था।
थाना सेक्टर-126 पुलिस ने प्रदीप नामक युवक को गिरफ्तार कर 45 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। इसी थाने की पुलिस ने तेजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 40 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-126 के पास से हुई है।
थाना फेस-वन पुलिस ने शाहरुख उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। यह लूटपाट करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने प्रवीण मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लूटपाट करने की नीयत से घूम रहा था।
थाना सूरजपुर पुलिस ने आनंद कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना जारचा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 39 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है।