NOIDA NEWS: गुरुवार को भारी संख्या में ऑटो चालकों ने अपने ऑटो गाडिय़ों के साथ एआरटीओ ऑफिस सेक्टर 32 नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया। प्रदर्शन में समस्त गौतम बुद्ध नगर की चारों ऑटो यूनियन और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले किया गया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के परिवहन मंत्री व गौतम बुद्ध नगर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि 6 महीने से ज्ञापन पर ज्ञापन दिए जा रहे हैं और प्रशासन की तरफ से वादे पर वादे किए जा रहे हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। हमने 8 सूत्रीय मांगों में से सिर्फ दो मांगों के ऊपर चर्चा की, जिले में चल रही 30 हजार प्राइवेट बाइक के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर शहर से बाहर किया जाए और बैटरी रिक्शा व बैटरी ऑटो इनके न्यू रजिस्ट्रेशन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इसमें से भी सिर्फ प्राइवेट बाइक के ऊपर हम संपूर्ण कार्रवाई चाहते हैं। हमारे बीच में पहुंचे अधिकारी एआरटीओ नंदकुमार, एसीपी ट्रैफिक राजीव गुप्ता, एसीपी 2 स्वतंत्र सिंह आंदोलनकारी के बीच में पंचायत में वार्ता के लिए आए और हमें एक हफ्ते में कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके पश्चात पंचायत में यह निर्णय लिया गया की अगर एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे गौतम बुध नगर में आंदोलन तेज किया जाएगा
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा की परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लाइसेंस बनवाने में 11 हजार रुपया लगते हैं। फिटनेस करवाने में 5 हजार रुपया लगते हैं। परमिट रेनू करवाने में 10 हजार से 25 हजार रुपया लगता हैं। कोई भी काम बगैर रिश्वत नहीं होता है हम इस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पंचायत में मुख्य रूप से चरण सिंह चौहान, लालबाबू, सतपाल यादव, महेश तंवर, ओमदत्त चौहान, सुधीर ठाकुर, राजकुमार मोनू, हरि अवाना, विजयपाल भाटी, जोगेंद्र चपराना, शुशीला भारती, मनोज शर्मा, हरेन्द्र बैसोया, गोविन्द अंबावता, जय सिंह, कुलजीत पाल, अरुण गौतम, अंकुर कश्यप, सुनील अंबावता, पुष्पेंद्र पाल, योगेंद्र राठौर, प्रमोद बैसला, धनंजय शाह, अतुल, आनंद भाटी, अरुण दादा, मनोज यादव, संजयदादा, शीशपाल, गोविंद, हरवीर सोलंकी, साहिल, नरेंद्र,उमेश, वीरेंद्र पाल, अंकित पाल, सलमान, जसवंत पाल, पप्पूफौजी, शंभू, बालवीर इत्यादि मौजूद रहे।






