ई कॉमर्स माल चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

0
37

NOIDA NEWS: फ्लिपकार्ट की गाड़ी से सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को फेज-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 20 लाख रुपए का मॉल बरामद किया गया। इनके नाम संजय खान, जितेन्द्र सिंह और लोकेश है। इन तीनों को सेक्टर-14 के नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। ये लोग चोरी के मॉल को बेचकर पैसा कमाते है।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि करीब एक महीने पहले 9 अक्टूबर को चिराग ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में से फ्लिपकार्ट का सामान कालिंदी कुंज के पास से चोरी किया था। जिनमें अलग-अलग कंपनियों के जूते चप्पल, शैम्पू , परफ्यूम, रजाई, टूथपेस्ट व अन्य सामान शामिल था। चोरी का सामान अलग-अलग स्थानों पर बेचकर पैसा कमा रहे थे। अलग-अलग स्थानों पर जाकर बेचकर लाभ कमाते है। 2 नवंबर को इनके तीन साथियों अनूप , राहुल और यश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरोह में 12 लोग शामिल: इनके पास से एक पुराना लैपटॉप और दो प्रिंटर बरामद किया गया था। ये लोग वॉट्सऐप कॉल पर बात करते है। साथ ही लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखते है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इस गैंग का सरगना संजय खान है। ये लोग चोरी के मॉल को दूसरी गाडिय़ों में ट्रांसफर करके फिर एरिया वाइस मॉल को बेचते थे। इस गिरोह में 12 लोग शामिल है। जिसमें तीन पहले गिरफ्तार हो चुके थे। उनकी निशानदेही पर तीन और लोग गिरफ्तार किए गए।
यूपी के अन्य जिले भी थे टारगेट: ये गिरोह सिर्फ नोएडा नहीं बल्कि गाजियाबाद, इटावा , मैनपुरी , बुलंदशहर और दिल्ली के अलाव अन्य शहरों में भी ई कॉमर्स कंपनियों की गाडिय़ों में रखे सामान को चोरी करते और बेचते है। पकड़े न जाए इसलिए कोई एक व्यक्ति सामान नहीं बेचता था। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती थी।