NOIDA NEWS: सेक्टर-63 स्थित समाजसेवी और उद्यमी डॉ पीयूष द्विवेदी के कार्यालय में गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट एवं कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी स्वामी महेंद्र दास जी पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वामी महेंद्र दास से युवा क्रांति सेना की टीम ने भी भेंट की। इस अवसर पर सनातन धर्म, संस्कृति एवं समाज में सेवा के भाव को सशक्त करने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर नेक्सजेन एनर्जिया के अध्यक्ष डॉ पीयूष द्विवेदी ने कहा कि स्वामी महेंद्र दास जी का सान्निध्य हम सभी के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। उनके मार्गदर्शन से धर्म और समाज सेवा के कार्यों में नई दिशा प्राप्त होती है। स्वामी महेंद्र दास जी ने युवा क्रांति सेना द्वारा समाज में जागरूकता और संस्कार आधारित पहल को सराहते हुए कहा कि सेना की युवा शक्ति जिस निष्ठा और समर्पण के साथ समाज में सनातन संस्कृति, सेवा और राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रही है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। आज के युग में जब युवा वर्ग दिशा की तलाश में है, ऐसे में यह संगठन उन्हें धर्म, सेवा और कर्तव्य के मार्ग पर अग्रसर कर रहा है — यह वास्तव में राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है।
युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि हम संतों के मार्गदर्शन में समाज में भक्ति, सेवा और संस्कार की भावना को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। स्वामी महेंद्र दास जी का आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणा और संबल दोनों है। आने वाले समय में सनातन धर्म, पर्यावरण संरक्षण, नारी सम्मान और शिक्षा जागरूकता जैसे सामाजिक विषयों पर जनहित अभियानों को और गति दी जाएगी।






