पैसों के विवाद में दर्जी ने कैंची से की थी सफाईकर्मी की हत्या, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से खुला राज

0
21

GREATER NOIDA NEWS: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने 10 दिन में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस और सीआरटी टीम ने मिलकर तकनीकी व मैनुअल इनपुट्स की मदद से आरोपी दर्जी को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण मात्र सात हजार रुपये के विवाद से उपजा झगड़ा था। आरोपी पेशे से दर्जी है। जिसने गुस्से में अपने साथी सफाईकर्मी की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र में गांव पाली जाने वाली सड़क के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके पर शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की थी। बाद में मृतक की पहचान अंकित (25) निवासी गांव श्यौराजपुर के रूप में हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सूरजपुर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गठित टीमों ने इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से सुराग जुटाए। साथ ही मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से संदिग्धों की जानकारी ली गई। लगातार प्रयासों के बाद जांच टीम को घटनास्थल के पास से मृतक की एक चप्पल मिली। जिससे यह संकेत मिला कि मृतक की हत्या अन्य स्थान पर नहीं बल्कि उसी क्षेत्र में हुई थी।
इन तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शक की सुई मृतक के परिचितों पर केंद्रित की। अंतत: गुरुवार को पुलिस ने आरोपी ओमपाल निवासी गांव पोखरपुर थाना डिबाई बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में संतोषनगर कॉलोनी सूरजपुर में रहता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ओमपाल ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मृतक अंकित सौरभ कॉम्प्लेक्स तिलपता ग्रेटर नोएडा में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। जबकि वह ओमपाल वहीं दर्जी की दुकान चलाता है।
घटना वाले दिन अंकित शराब के नशे में था। उसके 7000 गायब हो गए, और उसने ओमपाल पर चोरी का आरोप लगाया। बात बढऩे पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन मामला वहीं थम गया। रात में जब ओमपाल दुकान बंद कर अपने घर लौटने लगा, तो अंकित उसके पीछे-पीछे चल पड़ा। रास्ते में फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मृतक ने ओमपाल और उसकी पत्नी के खिलाफ अपशब्द बोले। जिससे ओमपाल भड़क गया। गुस्से में उसने अपने पास रखी कैंची से अंकित के गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।