मृदुल तिवारी का नोएडा में जोरदार स्वागत, सैकड़ों फैंस की भीड़ ने सड़क पर घेरा

0
4

NOIDA NEWS: सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 19 ने छोटे पर्दे पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘बिग बॉस 19 से बीते सप्ताह मृदुल तिवारी का एविक्शन हो गया था, जिससे फैंस को काफी झटका लगा था। मृदुल तिवारी को दर्शकों के वोट के आधार पर नहीं बल्कि लाइव ऑडियंस से मिले चार वोट के कारण घर से बेघर होना पड़ा था। हालांकि बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी ने मेकर्स की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब मृदुल तिवारी अपने शहर नोएडा पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य अंदाज में स्वागत हुआ। मृदुल तिवारी को देखने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा नजर आया। लोगों ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
मृदुल तिवारी का इससे जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। ‘बिग बॉस 19 फेम मृदुल तिवारी कार पर खड़े होकर अपने फैंस से मिलते नजर आए। वहीं फैंस भी उनके स्वागत में उन्हें माला पहनाते और हाथ मिलाते नजर आए। अपने फैंस को देखकर मृदुल तिवारी की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृदुल तिवारी की कार के चारों तरफ लोग नजर आए। मृदुल तिवारी का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ‘असली विजेता मृदुल भाई। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे लिये तो आप ही विजेता हो। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कौन बोलेगा कि ये गौरव खन्ना की परछाईं में थे। लोगों को असल में इनका और जीके का बॉन्ड पसंद आया था। ‘