NOIDA NEWS: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को तस्करों से बरामद करीब चार करोड़ 29 लाख रुपये के मादक पदार्थ नष्ट कराए। इनमें गांजा, डोडा, चरस, एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ शामिल थे। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पंजीकृत एनडीपीएस ऐक्ट के मुकदमों से संबंधित मादक पदार्थों को नियमानुसार नष्ट कराने के लिए अभियान चलाया गया। डीसीपी नार्कोटिक्स शैव्या गोयल के निर्देशन में सहायक एसीपी अपराध उमेश यादव और एसीपी लाइन राकेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया। इनमें कमिश्नरेट के सात थानों में दर्ज कुल 149 अभियोगों से संबंधित कुल 846.3091 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट कराया गया।
इसमें 842.866 किलोग्राम गांजा (कुल अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ 21 लाख 43 हजार 300 रुपये), 510 ग्राम डोडा (कुल अनुमानित कीमत लगभग सात हजार 650 रुपये), 2.925 किलोग्राम चरस (कुल अनुमानित कीमत लगभग सात लाख 31 हजार 250 रुपये), 8.27 मिली ग्राम एमडीएमए (कुल अनुमानित कीमत लगभग आठ हजार 270 रुपये) और 100 गोलियं डायजापाम (कुल अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये) को नष्ट कराया गया।
इन थानों में जब्त थे मादक पदार्थ: एक्सप्रेसवे थाने में दर्ज छह मुकदमों से संबंधित 5.510 किलोग्राम गांजा, बादलपुर थाने में दर्ज 19 मुकदमों से संबंधित कुल 11.390 किलोग्राम गांजा, 510 ग्राम डोडा, सेक्टर-49 थाने में दर्ज 72 मुकदमों से संबंधित कुल 28.810 किलोग्राम गांजा, 2.925 किलोग्राम चरस, 8.27 मिली ग्राम एमडीएमए, 100 गोलियां डायजापाम, सेक्टर-58 थाने में दर्ज एक मुकदमे से संबंधित कुल 761 किलोग्राम गांजा, सेक्टर-142 थाना पर दर्ज दो मुकदमों से संबंधित कुल 2.850 किलोग्राम गांजा, ईकोटेक तृतीय थाने पर दर्ज चार मुकदमों से संबंधित कुल 5.698 किलोग्राम गांजा और बीटा-दो थाने पर दर्ज 45 मुकदमों से संबंधित कुल 27.6080 किलोग्राम गांजा का निस्तारण कराया गया।






