NOIDA NEWS: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट सुरजपुर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो पूर्णतया सुरक्षित पाई गई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का भी विस्तृत अवलोकन किया, सभी कैमरे सुचारु रूप से कार्यरत मिले। साथ ही खिड़कियों एवं रोशनदान की सुरक्षा व्यवस्था की भी बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंधों को और अधिक मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं सुरक्षित मिलीं।
Home नोएडा/एन सी आर नोएडा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण






