सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है: सचिन गुप्ता

0
2

NOIDA NEWS: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर समाज में सुरक्षित यातायात एवं बेहतर दृष्टि स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा Vision for Safety, Vision for Life कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्यापक सड़क सुरक्षा एवं नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं इलाज शिविर का आयोजन बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर किया गया। इस जनहितकारी पहल में 100 से अधिक बस चालकों, कंडक्टरों एवं आम नागरिकों ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण, परामर्श एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता सुनिश्चित करना, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा ‘सुरक्षित सड़क – सुरक्षित जीवन के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। विशेषज्ञों ने बताया कि स्पष्ट दृष्टि, सतर्कता एवं नियमों का पालन सड़क सुरक्षा के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
इस अवसर पर वाईएसएस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सचिन गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि ‘ङ्कद्बह्यद्बशठ्ठ Vision for Life का अर्थ केवल आँखों की जाँच तक सीमित नहीं, बल्कि सुरक्षित सोच, जिम्मेदार ड्राइविंग और जागरूक समाज का निर्माण है।
कार्यक्रम में युवा शक्ति से विकाश कुमार, आईकेयर हॉस्पिटल से डॉ. राजकुमार एवं उनकी विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉक्टरों की टीम ने अत्यंत पेशेवर तरीके से नेत्र जाँच कर आवश्यक उपचार, रेफरल एवं सावधानियों की जानकारी प्रदान की, जिससे वाहन चालकों को दीर्घकालिक दृष्टि सुरक्षा में सहायता मिल सके।
इस सामाजिक अभियान को सफल बनाने में सीएसआर पार्टनर – एसजे रबर इंडस्ट्री लिमिटेड (इंपीरियल ऑटो की यूनिट) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीएसआर सहयोग के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर किए गए प्रयासों की सराहना की गई।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण से इंस्पेक्टर गजेंद्र गौतम एवं हरियाणा पुलिस से इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, नशा मुक्त ड्राइविंग एवं मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए मास्क वितरण कर स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम का समापन ‘सुरक्षा ही जीवन है के सामूहिक संदेश के साथ हुआ। वाईएसएस फाउंडेशन ने सभी सहयोगी विभागों, प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वयंसेवकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।