गौमाता पर आधारित फिल्म गोदान का पोस्टर हुआ लांच

0
4

NOIDA NEWS: नोएडा के सेक्टर-12 भाऊराव देवरस सरस्वती स्कूल में फिल्म गोदान का आज पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज ने कहा- गोशाला को सार्वजनिक बनाने की आवश्यकता नहीं है, न ही चंदा इक_ा करना या खाने-पीने की चिंता करनी है। हमें अपने घर में ही गोशाला बनानी होगी, जिससे हमारा घर ही गोपाल कृष्ण का घर बन जाए। इस तरह हमारा देश भी विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सकेगा।बनारस में मणिकर्णिका घाट पर तोड़े जा रहे मंदिरों के विरोध पर ऋतेश्वर महाराज ने कहा- वो क्षेत्र प्रधानमंत्री जी का है। ऐसे में वहां लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में ऋतेश्वर महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, विद्यार्थी और फिल्म प्रेमी शामिल हुए। सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। आचार्य बालकृष्ण ने अपने संबोधन में कहा- ‘गोदान जैसी फिल्में भारतीय संस्कृति, ग्रामीण जीवन और नैतिक मूल्यों को समझने का सशक्त माध्यम हैं। साहित्य और सिनेमा का समन्वय समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युवाओं को ऐसी फिल्में देखने से प्रेरणा मिलेगी। पोस्टर लॉन्च के बाद उपस्थित लोगों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा गया। आयोजकों ने बताया- जल्द ही फिल्म के प्रदर्शन की तिथि घोषित की जाएगी।