नोएडा प्राधिकरण के ACEO कृष्णा करुणेश बने CEO

0
21

-इंजीनियर की मौत के बाद लोकेश एम. हटाए गए थे

NOIDA NEWS: नोएडा प्राधिकरण के ACEO का प्रभारी चार्ज कृष्णा करुणेश को दिया गया है। कृष्णा करूणेश अथॉरिटी में एसीओ हैं। उन्हें लोकेश एम की जगह भेजा गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश इससे पहले नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की जिम्मेदारी ऐसे समय दी जा रही है प्राधिकरण और प्रशासन इंजीनियर युवराज मेहता की मौत को लेकर सवालों के घेरे में है।
कृष्णा करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। आईएएस कृष्णा करुणेश एमए, एलएलबी हैं और उनकी गिनती तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में की जाती है। वह गाजियाबाद में एसडीएम और सीडीओ के पद पर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही हापुड़ व बलरामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं। कुशीनगर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी रह चुके हैं। मूल रुप से बिहार के निवासी आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश गोरखपुर के जिलाधिकारी थे। डीएम रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक सख्ती, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर अलग पहचान बनाई थी।
याेगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम को हटाते हुए उन्हें अब वेटिंग में डाल दिया है। सरकार की ओर यह कार्रवाई तब हुई जब लोगों ने घटना के विरोध में एक दिन पहले मार्च निकाला था। कार सवार इंजीनियर युवराज की मौत का खुद ही संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच का भी निर्देश दिया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और तीन बिल्डर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। एसआईटी पांच दिनों में जांच कर रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। बीते रविवार काे कार सवार इंजीनियर युवराज की पानी भरे गड्ढे में डूबने से माैत हाे गई थी।