GREATER NOIDA: दनकौर कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष की दुकान से लाखों रुपये के कॉपर के तार चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दनकौर कस्बे की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती देवी की बस अड्डा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। उनके बेटे दीपक कुमार ने बताया कि 11 जनवरी की रात आरोपियों ने दुकान की छत पर चढ़कर ग्रिल काटी और अंदर से लाखों रुपये के कॉपर के तार चुरा लिए थे। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मंगलवार रात ननुआ का राजपुर गांव के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं, जिन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष की दुकान में चोरी की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान दादूपुर गांव निवासी संदीप उर्फ चैनी और कस्बा निवासी अजय उर्फ ज्ञानेंद्र उर्फ भोलू के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही नगर पंचायत अध्यक्ष की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने करीब 52 हजार रुपये के कॉपर के तार बेच दिए थे और बचे हुए तार बेचने के लिए मंगलवार रात जा रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।






