50 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

0
3

-पेचकस और छेनी से चैचिस नंबर बदलते थे, मास्टर ‘की से खोलते है लॉक

NOIDA NEWS: नोएडा की थाना सेक्टर-126 पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। ये 50 से ज्यादा वाहन चोरी कर चुके है। ये लोग रैकी करके वाहन चोरी करते इसके बाद पेचकस और छेनी की मदद से चैचिस और इंजन नंबर को घिसकर हटा देते और नया नंबर डाल देते है। इसमें एक मैकेनिक भी है। ये वाहनों को खोलकर उनके पार्टस अलग कर बेचता है।
इनके नाम जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी विनोद नगर दिल्ली उम्र करीब 34 साल, शालू निवासी उम्र करीब 31 साल और फिरोज खान निवासी हाथरस उम्र करीब 28 साल है। ये लोग वाहन चोरी की घटना में काफी लंबे से लिप्त है। इनके पास से मास्टर ‘की पांच बाइक , पार्टस बरामद की गई। इनकी गिरफ्तारी रायपुर की ओर जाने वाले पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया।
हाल ही में मिली थी दो शिकायत: पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को थाना सेक्टर 126 पर मोटर साइकिल (हीरो स्प्लेडर प्लस ) अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के शिकायत की गई थी। इसी तरह 30 दिसंबर को बाइक चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर तंत्र एक्टिव किया गया। जिसके बाद तीनों चोरों को गिरफ्तार किया।
एनसीआर में है सक्रिय: पुलिस ने बताया कि ये एक संगठित गिरोह है। एनसीआर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिसमें पहले फिरोज खान व शालू द्वारा रात के समय पार्किंग स्थलों, कार्पोरेट आफिस, स्कूलों व सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों की रैकी करता है। इसके बाद इसकी जानकारी जितेन्द्र उर्फ जीतू को देते है। जीतू मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर उन्हें चोरी कर ले जाता है।
बाइक खोलकर पार्टस करते अलग: चोरी के बाद मोटरसाइकिलों को पहचान न हो इसके लिए फिरोज व शालू हथौड़ा व नुकीले पेचकस जैसे औजारों से उनके इंजन व चैचिस नंबर घिसकर मिटा देते है। उन पर फर्जी नंबर गोद देते है। फिरोज मोटरसाइकिल का अच्छा मिस्त्री है। ये बाइक को काटकर डिमांड के हिसाब से उसके पार्टस अलग करता जिसमें पहिए, मीटर, हैंडल, एलॉय पार्ट्स को बेचने की व्यवस्था करता है।