नोएडा स्टेडियम में उमड़ा प्रवासी उत्तराखंडियों का जनसैलाब

0
2
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी की शिरकत

NOIDA NEWS: नोएडा स्टेडियम में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिग-2025 के दूसरे दिन लोक संस्कृति का भव्य नजारा देखने को मिला। लोक गायकों द्वारा उत्तराखंड की लोकधुनों और पारंपरिक गीतों ने माहौल को पूरी तरह पहाड़ी रंग में रंग दिया। महाकौथिग के दूसरे दिन प्रवासी उत्तराखंडियों का भारी जनसैलाब स्टेडियम में उमड़ पड़ा। सुबह का सत्र कवि सम्मेलन के नाम रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर राजीव नारायण मिश्र द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सीएम धामी की मौजू्दगी में महाकौिथग का दूसरा दिन बना खास: शाम के सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भव्य आयोजन के लिए महाकौथिग टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रवतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा उत्तराखंड की लोक कला एवं लोक संस्कृति को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इतनी भव्यता से प्रस्तुत करना प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड मूल के लोगों की अपार भीड़ देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वे स्वयं उत्तराखंड में ही हों। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा तथा दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। महाकौथिग मेले में पहाड़ी उत्पादों, आभूषणों, पारंपरिक परिधानों और पहाड़ी खानपान के लगभग 180 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की।