दीवाली खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारी तेज

0
20

NOIDA NEWS: सूर्य की उपासना का पर्व छठ पूजा पांच नवंबर से शुरू हो जाएगा। दीवाली के खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारी तेज हो गई। छठ आयोजन समितियों के साथ अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ घाटों की साफ सफाई शुरू करा दी। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान भोजपुरी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्याय ने बताया कि 5 नवंबर को नहाय खाय की रस्म के साथ छठ महोत्सव की शुरुआत होगी। इस दिन व्रति रोटी और गुड़ की खीर का सेवन करेंगे। चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन छह नवंबर को खरना होगा। सात को डूबते और आठ नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्घ दिया जाएगा। इसके साथ महापर्व का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के कस्बों में रहने वाले लगभग चार लाख लोग छठ पूजा मनाते हैं। पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी छह और सात नवंबर को बड़े स्तर पर भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसके लिए बिहार से कलाकारों को बुलाया गया है। ग्रेटर नोएडा व उसके आसपास के कस्बों सूरजपुर, कासना, कुलेसरा में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वांचल के लोग रहते हैं,जो हर्षोल्लास के साथ सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पूजा को मनाते हैं। सेक्टर ज्यू के ब्लॉक-सी में भव्य छठ पूजा का आयोजन आठ वर्षों से किया जा रहा है। छठ पूजा घाट के संस्थापक और सी ब्लॉक अध्यक्ष मोहन झा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। घाट की साफ सफाई का काम चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान सूर्य की उपासना करेंगे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज के सामने पार्क में, नवादा गांव प्राचीन वैष्णो देवी मंदिर के पास, सेक्टर ईटा-1, सूरजपुर, कासना, कुलेसरा हिंडन नदी के किनारे, सेक्टर ज्यू के ब्लॉक- सी, ओमीक्रॉन सहित 10 से अधिक स्थानों पर बड़े स्तर पर छठ पूजा का बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है। इसके अलावा विभिन्न सोसाइटियों के स्विमिंग पूल और सेक्टरों के पार्कों में छठ पूजा होगी।