Noida: रविवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने संगठन के प्रति सक्रियता, कर्मठता व किसान आंदोलन में सहभागिता को देखते हुए आगरा एक मीटिंग में चौधरी बीसी प्रधान को प्रदेश महासचिव से पद्दोन्नति कर राष्ट्रीय महामंत्री की नई जि़म्मेदारी सौंपी।
चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि मै अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा और अपने किसान मज़दूर मजलूम भाईयो की लड़ाई पूरी इमानदारी से लडऩे व संगठन को मज़बूत करने का प्रयास करूंगा। और सरकार को चेतावनी दी कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के समर्थन की वजह से आप लोकसभा चुनाव व विधान चुनाव जीते और अब मेयर के चुनाव में भारी जीत हुई अगर समय रहते केंद्र सरकार ने किसान आयोग का गठन व यूपी की सरकार ने किसानों के मुद्दे जल्द हल नहीं किये तो अपने किसान भाइयों को जागरूक करके पूरी तैयारी के साथ बडे आंदोलन की तैयारी की जाएगी और आपका हाल कर्नाटक जैसा हो जायेगा किसी भी क़ीमत पर किसान भाईयो का शोषण नही होने दिया जायेगा।