Noida: नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा से लखनऊ स्थित राजभवन के घेराव को लेकर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी राज भवन घेराव का आयोजन किया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की अडानी पक्ष में क्रोनी कैपिटलिजम की नीति की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं। गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अदानी समूह को बेच रही है और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत को जोखिम में डाल दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर रही है। इन वर्गो के हितों के साथ किये जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं कर सकते हमारा स्पष्ट मानना है कि सर्वजनिक संस्थानों जिसमें देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के खून पसीने की कमाई लगी हुई है किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत हाथों में नहीं सौंपा जाना चाहिए। आज लखनऊ में धरना प्रदर्शन में शामिल नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर, पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना, पुरुषोत्तम नागर, पवन शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, शाहिद सहित काफ़ी संख्या में कॉंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- देश के प्रमुख संस्थानों को भाजपा ने बेच दिया अडानी को: रामकुमार तंवर

देश के प्रमुख संस्थानों को भाजपा ने बेच दिया अडानी को: रामकुमार तंवर
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey
More From Author
Posted in
नोएडा
इस्कॉन नोएडा मंदिर में शुरू हुई भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां
Posted by
Ratnesh