NOIDA NEWS: भारत द्वारा रूस के साथ व्यापारिक समझौते को खत्म करने का अमेरिका द्वारा दबाव बनाए जाने और फिर भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी का विरोध करते हुए ब्राह्मण रक्षा दल के अध्यक्ष एवं सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने कहा कि ऐसे दोगले दोस्तों की हमें जरूरत नहीं है जो पीठ में छुरा घोपने का काम करते हैं। अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक हो सकता है लेकिन उसका दोस्त होना उससे भी ज्यादा घातक है। अमेरिका में जब से ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं तब से उन्होंने बार-बार भारत को अपमानित करने का प्रयास किया है। उनकी टिप्पणियों ने बार-बार भारतीयों की गरिमा और आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने का काम किया है। विश्व में लगातार बढ़ती भारत की लोकप्रियता व प्रभाव से अमेरिका काफी डरा हुआ है और वह भारत व भारतीयों को नीचा दिखाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है। लेकिन आज भारत विश्व में तीसरे शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है और आज हर देशवासी अपने देश के सम्मान के लिए सब कुछ करने को तैयार है। अमेरिका से अगर व्यापार नहीं होगा तो भारतीय भूखे नहीं मरेंगे। व्यापार के लिए दुनिया के अन्य देश भी है जहां पर भारत को सम्मान के साथ कारोबार का अच्छा अवसर मिलेगा। नुकसान तो अब अमेरिका का होगा। भारत के प्रधानमंत्री से देशवासियों की यही गुजारिश है कि वह देश के आत्म सम्मान से कोई समझौता न करें और रूस से अपना पुराना संबंध और व्यापार जारी रखें। श्री शर्मा ने कहा कि अमेरिका ने अपना फैसला सुना दिया है। अब हम भारतीयों की बारी है, अब हमें अपने लोकल दुकानदारों और किसानों का साथ देना है। उनके द्वारा बनाए खाद्य एवं पेय पदार्थों को खरीदना व उन्हें प्रमोट करना है। और अमेरिकन कंपनियों के पेय पदार्थ व खाद्य पदार्थों का बायकाट करना है। अब हम भारतीयों को अपनी एकता की शक्ति को समझना होगा और देश की प्रगति में सहभागी बनना पड़ेगा। इसके बाद अमेरिका का सारा घमंड अपने आप चूर-चूर हो जाएगा।
