15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
12

GREATER NOIDA NEWS: पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई बड़ी लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमित शर्मा उर्फ हन्नी शर्मा उर्फ हकला, सोनीपत (हरियाणा) का रहने वाला है।
घटना 9 अगस्त 2021 की रात की है, जब बिहार निवासी इंद्रशेखर यादव शर्मा दिल्ली खेल गांव से धौलपुर, राजस्थान जा रहे थे। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने उनकी क्रेटा कार को रोका और गन पॉइंट पर कार, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूट लिया। बदमाशों ने पीडि़त को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन पांचवां आरोपी सुमित शर्मा फरार हो गया था। लंबे समय तक फरार रहने पर पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दनकौर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई इस लूट का मामला पूरी तरह सुलझा लिया गया है।