Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित आटा चक्की के अंदर एक युवक का शव मिला है। युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। घटना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बता रही है। जबकि परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के देवटा गांव में अरुण भाटी पुत्र इंद्रपाल की मंडी श्याम नगर में आटा चक्की है। देवटा निवासी मुनीष भाटी ने बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा राम अवतार ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करता था। शुक्रवार रात परिवार के ही एक युवक ने उसे दनकौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपनी आटा चक्की पर बुलाया था। काफी देर बाद जब राम अवतार घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव आटा चक्की के अंदर पड़ा मिला। उसके गले पर चोट के निशान भी मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने परिवार के ही एक युवक पर आरोप लगाया है। इसके बाद परिजनों ने दनकौर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि आटा चक्की की चक्की में अचानक कपड़ा आ जाने से राम अवतार का दम घुट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।