GREATER NOIDA NEWS: सूरजपुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने डिलीवरी ब्वॉय को सड़क पर गिराकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दुर्गा गोल चक्कर के समीप बुधवार की सुबह डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी बाइक खड़ी की थी। इसी बीच यहां खड़े कुछ युवकों ने बाइक हटाने को लेकर कहा। इसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर डिलीवरी ब्वॉय को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की पहचान की। कोतवाली प्रभारी ने बताया इस घटना में शामिल आरोपी नसीम, सोहेल, अलीशान और साकिब को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






