Gautam Buddha Nagar NEWS: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय कक्ष में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ तथा बीएलए के कार्यों में समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त ईआरओ और एईआरओ के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि इस कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप सफल बनाने हेतु समस्त बीएलओ एवं बीएलए आपसी समन्वय बनाते हुए अपने-अपने कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ एवं बीएलए के समन्वय बनाकर कार्य करने से बीएलओ को विशेष प्रगाढ़ परीक्षण के दौरान मतदाताओं के घर तलाशने, गणना प्रपत्र प्रविष्टि भरने, वितरण, संकलन और अन्य समस्याओं के समाधान में बीएलए का सहयोग मिलेगा।
समस्त ईआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि आज भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के सभी बीएलए से दूरभाष के माध्यम से बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु वार्ता की गई, जिसमें विधानसभा 61 नोएडा में 35.25 प्रतिशत, विधानसभा 62 दादरी में 47.92 प्रतिशत एवं विधानसभा 63 जेवर में 0′ बीएलए की सक्रियता है।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में 100 प्रतिशत सभी बीएलए की सक्रियता के लिए पत्राचार के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों अवगत कराया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों से वार्ता कर वर्तमान स्थिति से अवगत करा दिया गया है और उनसे अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया गया है। सभी दलों के जिला अध्यक्षों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य अत्यंत तेजी से किया जा रहा है तथा अब तक 96 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। वर्तमान में संकलन का कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि अगले दो दिवस में निर्धारित समय-सारणी और रोस्टर के अनुसार बीएलओ और बीएलए की समन्वय बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपने सौंपे गए दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिला अधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे।
Home नोएडा/एन सी आर ग्रेटर नोएडा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गंभीर






