जिला टास्क फोर्स समिति के अधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का करे निरीक्षण: सीडीओ

0
83

NOIDA NEWS: डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण हेतु गठित की गई जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से शिक्षा विभाग के वर्तमान तक के कार्यों की प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत में अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों के कार्यकल्प कार्यों में तेजी लाते हुए सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य चल रहा है, निरंतर उनके मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स समिति के सभी अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को कहा कि विद्यालयों में सी.एस.आर. के माध्यम से स्मार्ट क्लास, साइंस लैब तथा वॉल पेंटिंग आदि का कार्य सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शत् प्रतिशत छात्राओं का आधार वेरीफाई कराए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को डीबीटी के माध्यम से प्रेषित की जाने वाली धनराशि समय से उपलब्ध करा दी जाए, ताकि समय से ही उनके द्वारा यूनिफॉर्म, जूता व मौजा खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता लाने एवं शिक्षा से संबंधित योजनाओं का शत् प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जनपद शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश की रैंकिंग में अग्रणी स्थान बना सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डायट प्राचार्य राज सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार एवं संबंधित अधिकारियों अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।