ईएमसीटी ट्रस्ट और मागो साइकिल ने बच्चों के सपनों को दिये पंख

0
35

Greater Noida News: ईएमसीटी ट्रस्ट और मागो साइकिल ने आज एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्रिसमस डोनेशन राइड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 6 वंचित बच्चों को साइकिलें दान की गईं। इस मौके पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिनकी आंखों में अपने बच्चों के लिए गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।
साइकिल पाकर बच्चों की आंखों में सपनों की चमक और उनके माता-पिता के चेहरों पर संतोष का भाव ऐसा था, जो वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर गया। यह आयोजन सिर्फ एक दान कार्यक्रम नहीं था, बल्कि उन परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया, जो बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समाज सेवी रश्मि पांडे, संस्थापक, ईएमसीटी ट्रस्ट ने कहा, यह साइकिल इन बच्चों के लिए केवल एक साधन नहीं है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सपनों को उड़ान देने का माध्यम है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को समान अवसर मिले, और ईएमसीटी ट्रस्ट शिक्षा की दिशा में लगातार पाँच वर्षों से काम कर रही है। मागो साइकिल के मनीष मागो ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, हमारी इस पहल का उद्देश्य बच्चों को केवल साधन देना नहीं है, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। बच्चों और उनके अभिभावकों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। हम पर्यावरण के लिए ऐसी ड्राइव चलाते रहेंगे
कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों ने मिलकर इस राइड में भाग लिया, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया। वंचित बच्चों ने साइकिल पाकर खुशी-खुशी अपनी नई यात्रा की शुरुआत की। अभिभावकों ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल उनके बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। दानदाताओं और एंबलॉजिक की टीम के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। करीब 60 से अधिक राइडर्स ने भाग लेकर इस मुहिम को एक नई शुरुआत दी।