Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और हत्या के एक फरार आरोपी सचिन के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान चक्रसेनपुर निवासी सचिन के रूप में हुई है।
सोमवार रात दादरी पुलिस ने ग्राम नंगला नैनसुख में हत्या के आरोपी सचिन को आईटीआई कॉलेज नंगला नैनसुख के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराने के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुई। सचिन ने पुलिस पार्टी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह ग्राम नंगला नैनसुख निवासी सतन उर्फ सतेंद्र के भाई राजेश के प्लॉट पर उसके साथ शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान किसी बात पर राजेश और सचिन के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सचिन ने अपने पास रखे तमंचे से राजेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सचिन मौके से फरार हो गया था।फिलहाल, पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए सचिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।