नोएडा। मारवाह स्टूडियो में 15वें ग्लोबल फेस्टिवल यानी फिल्म महोत्सव का नोएडा के मारवाह स्टूडियो में भव्य उद्घाटन किया गया, जो कि तीन दिन चलेगा। इस अवसर पर फिल्म हस्तियों ने शिरकत की जिसमे टीपी अग्रवाल फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, डॉ अमोल कोल्हे, डॉ. अमर पटनायक, ट्यूनीशिया के राजदूत हेयत तल्बी, भारत में रूसी संघ का दूतावास से एकातेरिना ट्यूरिना। जिम्बाब्वे के राजदूत डॉ. गॉडफ्रे मजोनी चिपारे, मोरक्को के राजदूत अमिज़ल फदज़ली ने। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के चांसलर संदीप मारवाह सिनेमा के माध्यम से प्यार शांति और एकता के विषय में आज हर देश एक दूसरे से आगे निकलने के लिए एक दूसरे से लडऩे मरने को तैयार है पर हमारी फिल्मे हमेशा ही एकता का संदेश देती है प्रेम से जीना सिखाती है। टीपी अग्रवाल ने कहा कि आजकल की फिल्मों में सिर्फ एंटरटेनमेंट है यह फिल्में न ही हमारी आत्मा से जुड़ पाती हैं आज फिल्मे बनाने और देखने दोनों का नजरिया बदल गया है। हेयत तल्बी ने कहा मुझको यहाँ आकर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है। विवेक अग्निहोत्री ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा फिल्म बनाते हुए कहानी और आप क्या दर्शकों को दिखाना चाहते हैं वो याद रखना चाहिए। छोटे बजट की फिल्में भी कमाल करती हैं। पहले दिन फिल्म कश्मीर फाइल का ट्रेलर भी दिखाया गया। इस 3 दिवसीय फिल्म समारोह में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी। साथ ही तीनो दिन कई स्कूलों के बच्चों को हिंदी व कई देशों की प्रेरक फिल्में दिखाई जाएगी साथ ही पेंटिंग प्रदर्शनी, फेस्टिवल बुलेटिन व महात्मा गांधी फोरम का पोस्टर भी जारी किया गया।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- प्यार, शांति और एकता से जीना सिखाती हैं फिल्में: विवेक अग्निहोत्री

प्यार, शांति और एकता से जीना सिखाती हैं फिल्में: विवेक अग्निहोत्री
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey