NOIDA NEWS: रविवार को डीडी आरडब्ल्यू फेडरेशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग सेक्टर 35 में संपन्न हुई।
मीटिंग में मुख्य तीन मुद्दों पर चर्चा हुई 1. नोएडा प्राधिकरण जल और सीवर विभाग की समस्या से शहरवासी बेहद परेशान है। आए दिन गंगाजल की लाइन फट जाती है और गंगाजल ना आने से निवासी परेशान रहते हैं। इसी प्रकार सीवर भी हर सेक्टर में ओवरफ्लो होते रहते हैं। कंप्लेंट के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। मीटिंग के दौरान समस्या के समाधान हेतु डीडी आरडब्ल्यू अध्यक्ष एन पी सिंह द्वारा नोएडा प्राधिकरण जनरल मैनेजर आर पी सिंह से समस्या के समाधान हेतु अनुरोध किया गया। आरपी सिंह ने बताया कि गंगाजल की समस्या का समाधान हो चुका है और सीवर की समस्या का समाधान भी तुरंत करवा दिया जाएगा जैसे ही आप लिखित में कंप्लेंट भेजेंगे दो दिनों में सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से आज से ही शुरू हो गई है और इस समय गंगाजल की कोई भी समस्या शहर में नहीं है।
- मीटिंग के दौरान धारा 10 के नोटिस के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई: अधिकतर मेंबर द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी धारा 10 का नोटिस निवासियों को भेजते हैं और फिर इलीगल तरह से सेटलमेंट कर देते हैं, जो गलत है। मीटिंग के दौरान तय किया गया कि प्राधिकरण को चाहिए कि वह जिस निवासी ने भी गलत और ज्यादा मकान बना रखा है और धारा 10 का नोटिस उसे इशू हो रखा है। उसको सर्किल रेट के हिसाब से लीगल फीस ले कर लीगलाइज करवा दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है और सरकार को इससे रेवेन्यू भी प्राप्त होगा।
- कुत्ते का मुद्दा: मीटिंग के दौरान कुत्तों की समस्या पर प्रमुखता से चर्चा करी गई। मीटिंग में मौजूद सभी मेंबर्स द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी बनाई थी परंतु इंप्लीमेंट नहीं करी है। जिससे आए दिन शहर भर में झगड़ा हो रहे हैं यदि डॉग पॉलिसी इंप्लीमेंट कर दी जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। समस्या के समाधान हेतु डीडीआरडब्ल्यू अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी द्वारा श्री एस पी सिंह जी जनरल मैनेजर, नोएडा प्राधिकरण को फोन करके समस्या के विषय में सूचित किया गया। उनसे अनुरोध किया गया कि कुत्तों की समस्या के समाधान हेतु नोएडा शहर के सभी बड़े पार्कों में और सेक्टर की एंट्रेंस पर डॉग पॉलिसी के सभी मुख्य पॉइंट लिखवाकर बड़े बोर्ड लगवाए जाएं। बोर्ड लगने से और डॉग पॉलिसी लिखी जाने से झगड़ों में कमी आएगी श्री एस पी सिंह, जनरल मैनेजर द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर नोएडा शहर के सभी बड़े पार्कों में और एंट्रेंस पर डॉग पॉलिसी के मुख्य बिंदु लिखकर बोर्ड लगवा दिए जाएंगे।
- मीटिंग के दौरान सेक्टर 100 के पास मास्टर प्लान 2031 में अंकित 45 मी रोड को 21 मीटर की बनाए जाने पर चर्चा करी गई और मेंबर्स द्वारा विरोध व्यक्त किया गया और कहा गया कि जब प्राधिकरण हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट से और रिव्यू पिटीशन में भी केस जीतकर आ चुका है फिर छोटी सड़क क्यों ?
मीटिंग के दौरान चर्चा में पास किया गया कि सड़क की चौड़ाई 45 मीटर ही होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए।
इस मौके पर अध्यक्ष एन पी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना और अनिल सिंह, सेक्रेटरी एस पी चौहान, रनपाल अवाना, सतवीर मुखिया, आर सी गुप्ता, श्रीमती ममता तिवारी, यशपाल नगर, नरेश राणा, संजय जयसवाल, एम पी सिंह, सुभाष चौहान इत्यादि मौजूद रहे।