पत्रकारों की समस्याओं के समाधान कराने में करेंगे सहयोग: पंकज सिंह
NOIDA NEWS: नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में मंगलवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय सेक्टर 26 में मुलाकात की और उनके समुख पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग रखी।
विधायक ने उनकी बातों को सुनने के बाद पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में सहयोग करने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विधायक नोएडा एवं उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश पंकज सिंह ने कहा कि वह समय-समय पर मीडिया क्लब को सहयोग करते रहेंगे और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि वह मीडिया क्लब में गोष्टी आदि आयोजित कराये। मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष अमित चौधरी, महासचिव जयप्रकाश सिंह, सचिव जगदीश शर्मा आदि मौजूदथे।