एन.सी.एफ. ने की सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी के साथ योजना बैठक

0
16

NOIDA NEWS: बुधवार को नौएडा सिटीजन फोरम के कार्यालय पर एच.सी. कपिल धामा, सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी, यातायात पुलिस, सैक्टर-14 ए, नौएडा, गौतमबुद्ध नगर ने फोरम के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक के दौरान फोरम के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी कपिल धामा द्वारा अवगत कराया गया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के मामले काफी अधिक हैं जोकि अत्यंत चिंताजनक है।
इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को न्यूनतम स्तर पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके लिए यातायात नियमों की जानकारी, जन-जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा शिक्षा को व्यापक स्तर पर लागू करने पर सुनियोजित तरीके से कार्य करने पर चर्चा की गई।
इस संदर्भ में यह भी रेखांकित किया गया कि उक्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित एवं सक्रिय सामाजिक संस्थाओं तथा आम जनमानस के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है ताकि सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली जनहानि को क्रमश: कम करते हुए भविष्य में ‘शून्य मृत्यु के लक्ष्य की ओर बढ़ा जा सके।
इस प्रयास में नौएडा सिटीजन फोरम से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई, जिसपर फोरम के पदाधिकारियों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
चर्चा के दौरान जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों जैसे दुर्गा पूजा, रामलीला, उत्तराखंड महोत्सव, कुटुम्ब कोटक एवं अन्य बड़े जनसमूह वाले कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जागरूकता फैलाने के संभावित उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही, सक्रिय सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों द्वारा यातायात पुलिस को जागरूकता अभियानों में सहयोग देने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
इस बैठक में नौएडा सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार अग्रवाल, संरक्षक इंद्राणी मुखर्जी, विधि सचिव आर.एन. श्रीवास्तव, वित्त सलाहकार कुनाल कपूर, सचिव अंकित अरोड़ा मौजूद रहे।