Noida News: श्री सीताराम विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली श्रीराम जी की बारात

0
303

Noida: रविवार को तुलसी सहचरी मिथिला धाम कार्तिक कुंज अपार्टमेंट, नोएडा मे दिव्य श्री सीताराम विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीराम जी की बारात निकाली गई व जगह जगह परिक्रमा मार्ग मे श्रीराम जी की बारात का भव्य स्वागत किया गया। सेक्टर 44 में परिक्रमा के पश्चात् वापस तुलसी सहचरी मिथिलाधाम कार्तिक-कुंज पहुंची। श्री सीताराम विवाह महोत्सव शाम 4 बजे से 10 बजे तक सैक्टर 44 कार्तिक कुंज के बगल में बारात घर मे दिव्य श्री सीताराम विवाह महोत्सव का रसोपान श्रद्धालु व श्रीजनो ने इस उत्सव में पधारकर अपना जीवन धन्य किया, जीवन में ऐसा अवसर बार- बार नही मिलता। यह सब सद्गुरुकृपा, सन्त समाज से ही संभव होता है।