Noida: बीते दिन सेक्टर 78 स्थित आदित्य अर्बन कासा सोसायटी में चुनाव की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन पर एओए अध्यक्ष गुड्डू सिन्हा ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि प्रदर्शन निराधार था, मु_ी भर लोग जो हर बार चुनाव में खड़े होते हैं और मुंह की खाते हैं। उन्होंने ही हमें बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन हकीकत क्या है यह चुनाव में सबके सामने होगा। हम पारदर्शिता पूर्ण चुनाव कराना चाहते थे। 13 नवंबर को चुनाव होना था लेकिन इलेक्शन कमेटी के सदस्यों मे मतभेद की जगह मनभेद पैदा हो गया था और वे अपने पदों से इस्तीफा देने लगे थे। ये सब सोसाइटी हित के लिए अच्छी बात नहीं थी तथा किसी भी तरह से अगर चुनाव करा भी लिया जाता तो फिर वही बात आती की वोकस प्रॉक्सी से जीत कर आ गए हैं। चाहे जो कोई भी आए, इन्ही सभी आशंकाओ के मद्देनजऱ हम सबने सोचा कि इस बार के चुनाव की प्रक्रिया माननीय डिप्टी रजिस्ट्रार जी के माध्यम से करवा लिया जाये ताकि सोसाइटी मे सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। और सभी तरह की आशंका को दूर किया जा सके। इसके लिए हमारे सचिव कुंदन कुमार ने रजिस्ट्रार से मिलकर सोसाइटी की हकीकत से वाकिफ कराया और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव कराने की मांग की। जिसके बाद रजिस्ट्रार ने अपनी देख-रेख में सोसाइटी में चुनाव करने की हामी भर दी है। अध्यक्ष गुड्डू सिन्हा ने कहा कि हार और जीत आपके स्वभाव, आपकी काबिलियत, आपकी मेहनत, आपकी सामाजिकता, आपकी मानसिकता और आपकी ईमानदारी तथा आपके व्यवहार पर होती है। विपक्षी लोगों द्वारा हमसे जुड़े हुए लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। जिसकी शिकायत हम पुलिस कमिश्नर से करेंगे और चुनाव तक सोसाइटी में लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने की मांग करेंगे।