Noida News: पुलिस ने गोकशी के आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ा

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने वीरवार रात मुठभेड़ के दौरान एक गोकशी के आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि आरोपी गोकशी व गैंगस्टर एक्ट में पिछले करीब तीन महीने से फरार चल रहा था। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने वीरवार रात एफएनजी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान निजामुददीन निवासी जोया थाना डिडोली जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और स्पलैंडर बाइक बरामद की गई है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी गोकशी व गैंगस्टर एक्ट में पिछले करीब तीन महीने से फरार चल रहा था।

More From Author

भारतीय किसान परिषद का एनटीपीसी रसूलपुर पर 11वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

T20 World Cup: इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया