NOIDA NEWS: समाजसेवा और खेल प्रोत्साहन को नई दिशा देने के उद्देश्य से समाजसेविका एवं कवयित्री शालिनी सिंह, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और उपाध्यक्ष विक्की चौधरी ने सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज से भेंट कर नोएडा में प्रस्तावित पैरा खिलाड़ियों के राष्ट्रीय संगम पर विस्तृत चर्चा की। यह आयोजन देशभर से आने वाले पैरा एथलीटों को एक साथ मंच देगा और उनके अदम्य साहस व खेल भावना का उत्सव बनेगा।
सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज ने इस सामाजिक-खेल पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह संगम केवल एक स्पोर्ट्स इवेंट नहीं, बल्कि उन खिलाड़ियों की प्रेरक यात्रा का सम्मान है जो अपनी सीमाओं को तोड़कर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। नोएडा में होने वाला यह संगम समाज को संदेश देगा कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिभा और हौसला सबसे बड़ी ताकत होती है।
समाजसेविका शालिनी सिंह ने बताया कि वे शूटिंग सहित कई खेलों के लिए अत्याधुनिक मल्टी-स्पोर्ट्स वेन्यू तैयार कर रही हैं, जहाँ पैरा खिलाड़ियों को पूर्णतः नि:शुल्क कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पैरा एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी दिलाना है, ताकि आने वाले ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स में भारत और अधिक पदक जीत सके।
युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा यह संगम युवाओं को यह संदेश देगा कि चुनौतियाँ रास्ता नहीं रोकतीं, बल्कि नए अवसरों का निर्माण करती हैं। युवा क्रांति सेना इस कार्यक्रम को एक मिसाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Home नोएडा/एन सी आर ग्रेटर नोएडा पैरा एथलीटों के लिए नोएडा बनेगा नई उम्मीद का केंद्र: सद्गुरु श्री...






